लखनऊ। जब से मोदी सरकार सत्ता में आई है देश को हिंदुत्व और भगवा रंग में रंगने की होड़ सी मची हुई है। ताजा मामला उत्तर प्रदेश का है जहां हज हाउस को भी भगवा रंग में रंग दिया गया है। लखनऊ में बापू भवन के पास स्थित यूपी हज हाउस पर से हरे रंग का चोला चोला उतारकर उसे भगवा रंग दे दिया गया है।
अल्पसंख्यक कल्याण बोर्ड ने करवाया रंग
यूपी के अल्पसंख्यक कल्याण बोर्ड के आदेश के बाद हज हाउस को भगवा रंग में रंगा गया है। आपको बता दें कि पूर्व में हज हाउस की दीवारें हरे और सफेद रंग में रंगी हुई थी।
मंत्री का तर्क- ऊर्जा का प्रतीक केसरिया रंग
इस बारे में हो हल्ला मचने के बाद यूपी के अल्पसंख्यक मामलात मंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि केसरिया रंग ऊर्जा का प्रतीक है और चमकदार होने के कारण इमारतों पर फबता भी है। इस तरह की चीजों में विवाद पैसा करने की कोई आवश्यकता नहीं है। विपक्ष के पास मुद्दों का अभाव है इसलिए वे अप्रासंगिक मुद्दों को हवा देते हैं।
