उज्जैन। मध्यप्रदेश युवा शिवसेना गौरक्षा न्यास एवं अखिल भारत हिंदू महासभा के संयुक्त तत्वावधान में 14 फरवरी को प्रणय दिवस के विरोध में दोपहर 12 बजे गोपाल मंदिर चौक से विशाल वाहन रैली निकाली जाएगी। वेलेंटाईन डे का विरोध करती यह रैली शहर को स्वच्छता में नंबर वन बनाने का संकल्प दिलाती हुई बेटी बचाओ व बेटी पढ़ाओं का संदेश देती निकलेगी। इसमें करीब 100 महिलाएं विशेष रूप से सम्मिलित होकर समाज को दूषित करने वाले वेलेंटाईन डे का विरोध करेंगी।
न्यास के अध्यक्ष मनीषसिंह चौहान ने बताया कि रैली में अतिथि के रूप में भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. सुनंदा दुबे, प्रदेश अध्यक्ष दिनेश सुगंधी, प्रदेश महामंत्री जितेन्द्रसिंह ठाकुर, प्रदेश कोषाध्यक्ष सुरेश पाठक मौजूद रहेंगे। यह महारैली दोपहर 12 बजे गोपाल मंदिर चौक से रवाना होकर बड़ा सराफा, सतीगेट, कंठाल, नईसड़क, एटलस चौराहा, दौलतगंज चौराहा, मालीपुरा, देवासगेट, चामुंडा माता मंदिर से ओवरब्रिज होकर टॉवर चौक पर समापन होगा। इसी अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के नाम ज्ञापन जिला प्रशासन को दिया जाएगा। मनीषसिंह चौहान ने दोनों संगठनों के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं हिंदू धर्मरक्षकों से अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक संख्या में रैली में शामिल होकर इसे सफल बनायें।
