/175 आराधकों ने की चंद्र ग्रह की आराधना

175 आराधकों ने की चंद्र ग्रह की आराधना

उज्जैन। श्री ऋषभदेव छगनीराम पेढ़ी खाराकुआ पर सोमवार को चंद्रग्रह की उपासना हुई। नवदिवसीय नवगृह आराधना अंतर्गत दो घंटे चले विधान में आराधकों ने विभिन्न प्रकार के फल, नैवेद्य, अक्षत अर्पित कर चंद्रग्रह की आराधना की। आज मंगलवार सुबह 9 से 11 बजे तक आराधना के तीसरे दिन मंगल ग्रह की आराधना होगी।
गच्छाधिपति आचार्य दौलतसागर सूरिश्वर सूरिश्वरजी, आचार्य नंदीवर्धन सूरिश्वरजी व आचार्य हर्षसागर सूरिश्वरजी म.सा. की निश्रा में नौ दिवसीय तप आराधना में श्री नवपद सिध्दिचक्र पट्ट के समक्ष 175 आराधकों ने चंद्रग्रह ग्रह की उपासना की और मंत्र विधान के बीच दो घंटे सुबह 9 से 11 बजे तक धार्मिक क्रिया की। सभी आराधक नौ दिनों तक गरम जल के एकासने करेंगे। खाराकुआ पेढ़ी सचिव जयंतीलाल तेलवाला व राहुल कटारिया के अनुसार आराधना उपरांत खाराकुआ पेढ़ी पर ही सभी आराधकों का एकासना हुआ। आज मंगलवार को पेढ़ी मंदिर पर 9 से 11 बजे तक चंद्रग्रह की आराधना होगी।